हरिद्वार. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में हुई संतों की हत्या पर कड़ा रोष जताया है. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर साधुओं की हत्या के लिए जिम्मेदार आरोपियों और पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है.
जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने पत्र में लिखा कि ये साधु अपने गुरू श्री महंत रामगिरी जी महाराज के आकस्मिक निधन होने के कारण उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई से जा रहे थे. साधु कल्पवृक्ष गिरी और सुशील गिरी व उनका ड्रायवर पालघर जिले के गढ़चिंचले नामक ग्राम में भीड़ ने मौत के घाट उतार दिए, जो कि निंदनीय है. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि पुलिस के होते हुए जिस तरह से इन साधुओं की हत्या हुई वह भारतीय संस्कृति एवं सुसंस्कृत हिंदू समाज के लिए चिंता की बात है, इसलिए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.