देहरादून. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश में महंगाई पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस खाद्य तेल, अनाज दलहन, जैसी जरूरी चीजों की आसमान छूती कीमतों के विरोध में प्रदेशभर से आए कांग्रेसियों द्वारा कांग्रेस भवन से राजभवन तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया गया.
इस दौरान राजभवन कूच कर रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री करन महरा (Karan Mahara), पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य (Yashpal Arya), पूर्व अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह (Pritam Singh), उपनेता विपक्ष श्री भुवन कापरी (Bhuwan Kapri), मथुरा दत्त जोशी, रणजीत रावत, विजयपाल सजवाण, सूर्यकांत धस्माणा, जयेंद्र रमोला सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाकर कागजी औपचारिकता पूरी कर रिहा किया गया.
अग्निपथ योजना से नौजवानों के सपने को किया चकनाचूर : विक्रम सिंह नेगी
प्रताप नगर विधानसभा के विधायक उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने कहा केंद्र और राज्य सरकार ने बेरोजगारों के साथ धोखा किया है आज महंगाई सातवें आसमान पर हैं गरीब आदमी 2 जून की रोटी के लिए तरस रहा है. भाजपा ने अग्निपथ योजना लाकर देश प्रदेश के उन तमाम बेरोजगार नौजवानों के सपने को चकनाचूर कर दिया जो फौज के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते थे और अपना भविष्य भी सुरक्षित करना चाहते थे आज प्रत्येक नौजवान अपने भविष्य को लेकर चिंतित है.
डीजल पेट्रोल गैस दैनिक खाद्य वस्तुएं के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग विपक्ष में बैठे नेताओं के खिलाफ उनकी आवाज दबाने में कर रहे हैं उन्होंने कहा कांग्रेस हिंदुस्तान की आजादी से लेकर और आने कई 100 वर्षों तक इस देश की दबे कुचले वर्ग की आवाज उठाने का काम करेंगे.
महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल : राकेश राणा
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है, इस पर केंद्र सरकार द्वारा रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक तरीके से लगाई गई जीएसटी के कारण महंगाई और बढ़ गई है साथ ही देश और प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रहा है एक और जहां गांव, शहरों असंगठित, तथा संगठित क्षेत्र में हर तरफ बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार की विवादास्पद और जल्दबाजी में तैयार की गई अग्नीपथ योजना ने लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को नष्ट कर दिया है भाजपा सरकार भारी बहुमत से जीतने के बाद अहंकार में डूब चुकी है जिस का जल्दी पतन होगा.
गिरफ्तार किए गए नेताओं में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, प्रताप नगर क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी, घनसाली के पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी, धनीलाल शाह, सूर्य प्रकाश रतूड़ी,लक्ष्मी प्रकाश जोशी, विजय गुनसोला, मुशर्रफ अली, देवेंद्र नौटियाल, बलवीर कोहली, नरेंद्र चंद रमोला, साहब सिंह सजवान विक्रम सिंह पवार, सोबन सिंह नेगी, सबल सिंह राणा, मनमोहन सिंह मल्ल, ज्योत सिंह रावत, डॉ. वीरेंद्र रावत, मानसिंह रौतेला, भरत सिंह बुटोला, लखबीर सिंह चौहान, खुशीलाल दिनेश लाल विवेक खंडूरी महावीर पवार विनोद रावत आदि लोगों ने गिरधारी दी पुलिस द्वारा व्यक्तिगत मुचलके के बाद सब को रिहा कर दिया गया.