टिहरी. उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में 2 सितंबर 2021 से 4 सितंबर 2021 तक कबड्डी की तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के कार्यकारी सचिव श्री मनोज नेगी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान खेल गतिविधियां बिल्कुल शून्य रही, वर्तमान में भी अभी इनके शुरू होने का कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहा है। इस शून्यता को तोड़ते हुए उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन ने कोविड नियमों के साथ तीन दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसमें बीपीएड एमपीएड तथा कबड्डी के पूर्व खिलाड़ी निर्धारित शुल्क 500 रुपए देकर प्रतिभाग कर सकते हैं।
तकनीकी कार्यशाला का आयोजन का दायित्व जिला अल्मोड़ा को दिया गया है। उपरोक्त कार्यशाला अल्मोड़ा स्थित सेवा धाम व्याकुली पडाव शशिखाल सल्ट मोलेखाल में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में प्रतिभागियों को कबड्डी के विभिन्न तकनीकी नियमों व वर्तमान समय में कबड्डी के नए नियमों के बारे में प्रयोगात्मक जानकारी दी जाएगी, जिससे कबड्डी के ऑफिशल्स की दक्षता बढ़े और उनके निर्णयों में कोई कमी ना रहे। कार्यशाला में तकनीकी नियमों की जानकारी व मैदान से संबंधित जानकारियां कबड्डी के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की जाएंगी।
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल ने कबड्डी में रुचि रखने वाले सभी प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया है। उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जिसके लिए कार्यकारी सचिव श्री मनोज नेगी 9510522292, श्री सतीश बलूनी 9756509800, श्री दिनेश कैंतुरा 9410199755 व श्री कमल नयन रतूड़ी 8923521244 से उपरोक्त दूरभाष पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मौसम को देखते हुए पर्याप्त गर्म कपड़े इत्यादि के साथ ही कार्यशाला में उपस्थित होने की सलाह दी है, साथ ही प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ी टी शर्ट, लोअर और स्पोर्ट्स शूज के साथ ही प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर पाएंगे ।प्रशिक्षणार्थियों के रहने खाने इत्यादि की व्यवस्था उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा की जाएगी।