टिहरी. साहसिक पर्यटन के शौकीनों के लिए यह खबर मन में रोमांच भरने वाली है. अगर आप भी टिहरी झील में जलक्रीड़ा करने की तमन्ना रखते हैं तो तैयार रहें. साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध उत्तराखंड सरकार आगामी मार्च 2020 में टिहरी लेक फेस्टिवल आयोजित कर रही है.
13 वेस्ट डेस्टिनेशन सेंटर के रूप में राज्य के सभी जिलों को खास अंदाज में विकसित कर रही राज्य सरकार टिहरी झील को साहसिक पर्यटन के मुख्य केंद्र के रूप में विकसित कर रही है. प्रस्तावित ‘टिहरी लेक फेस्टिवल’ में एक बार फिर एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रेमियों का उत्कर्ष देखने को मिलेगा. एडवेंचर प्रेमियों के लिए उत्तराखंड स्वर्ग जैसा है.
उत्तराखंड में पर्यटन के जरिए युवाओं को रोजगार से जोड़ने राज्य सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है और आजकल उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से ‘द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी’ द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘गंगा क्याक फेस्टिवल’ के दसवें संस्करण में देश-विदेश के एथलीट्सों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. इन आयोजनों से देश-विदेश में भी राज्य के समृद्ध साहसिक पर्यटन का प्रचार प्रसार हो है, साथ ही दूसरी ओर इनसे स्थानीय युवा और पर्यटन व्यवसायी भी लाभान्वित हो रहे हैं.