टिहरी. यहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए बौराड़ी मस्जिद को नगरपालिका टिहरी द्वारा सैनेटेइज किया गया है. इस मस्जिद में भी मरकज में शामिल लोगों के आने से स्थानीय प्रशासन सकते में है. बताया जा रहा है कि नई टिहरी की बौराड़ी मस्जिद में तब्लीगी जमात से लौटकर आए पौड़ी और बिजनौर के कुछ लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खोजी जा रही.
जिला प्रशासन द्वारा पता किया जा रहा है कि यह लोग वहां से आने के बाद किन किन लोगों के संपर्क में आए हैं. 1 मार्च को पौड़ी और बिजनौर से 9 लोग जमात में नई टिहरी आए थे, जो बौराड़ी मस्जिद में रह रहे हैं ओर 27 मार्च को चमोली से 9 लोग नई टिहरी पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार चमोली, पौड़ी और बिजनौर से 18 लोग आए थे, इनमें 9 लोग 1 मार्च को यहां आए थे. राहत की बात यह है कि सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने से पता चला है कि वह सामान्य हैं. इन सभी लोगों को मस्जिद में ही होम क्वारनटाइन में रहने में निर्देश दिए गए हैं.
नगरपालिका के अनुसार प्रशासन के द्वारा हमें सूची दी गई है की जो लोग बाहर से आए हैं उनके मुख्य गेट और दरवाजों पर पोस्टर लगाएं कि इन लोगों से ना मिलें, क्योंकि यह लोग बाहर से आए हैं और इनको 14 दिन के होम क्वारनटाइन में रखने का आदेश है, जिससे कोरोना से बचा जा सकेगा. सभी को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने के निर्देश दिए हैं