देहरादून. आज कोरोना उत्तराखंड में फिर तेज गति से पहाड़ों की ओर भी चढ़ता दिखाई दिया. आज राज्य के सभी जिलों से कोरोना के मामले सामने आए हैं. अब तक मैदानी क्षेत्रों में प्रचंड होता कोरोना पहाड़ के पर्वतीय जिलों में एक बार फिर बढ़त की ओर है. राज्य में आज 831 नए कोरोना केस सामने आए हैं.
आज सबसे ज्यादा कोरोना मरीज देहरादून से 205, हरिद्वार से 163, नैनीताल से 131, टिहरी जनपद से 76, पौड़ी 85, उत्तरकाशी 11, रुद्रप्रयाग 13, अल्मोड़ा 34, बागेश्वर 10, चमोली 3, चंपावत 24, पिथौरागढ़ के 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 23011 हो गई है, जिसमें से 15447 लोग ठीक हो गए हैं और 7187 केस एक्टिव हैं. मौत 312 लोगों की हुई है.