टिहरी. उत्तराखंड की मित्र पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए भी उल्लेखनीय कार्य कर रही है. टिहरी पुलिस का साइबर सेल आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर मोबाइल चोरों पर शिकंजा कसने में जुटा है.
टिहरी जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट के निर्देश पर जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा टिहरी पुलिस की प्रत्येक शाखा को किसी भी प्रकार के पीड़ित के प्रति संवेदनशीलता रखते हुये सहायता प्रदान किये जाने हेतु त्वरित कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिया गया है. अपनी इसी तत्परता के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस की सीआईयू साईबर शाखा द्वारा जनवरी, 2021 से अब तक खोये हुये मोबाइलों के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करते हुये सर्विलांस की सहायता से 35 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
इस सम्बन्ध में गुरुवार 25.11.2021 को साईबर शाखा कार्यालय, ढालवाला में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी टिहरी श्रीमती तृप्ति भट्ट ने बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों को सौंपा, जिससे मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. इन मोबाइलों की बाजार कीमत लगभग ₹4,75,000/- आंकी गई है. एसएसपी टिहरी ने सीआईयू/साईबर शाखा की इस उपलब्धि पर उनकी सराहना करते हुए उन्हें 2500/- रुपये के नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह मोबाईल उनके स्वामियों को प्रदान किये गये, जिसके लिए लोगों ने टिहरी पुलिस की हृदय से प्रशंसा की है. इस अवसर पर श्री रविन्द्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, श्री कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती, श्री लखपत सिंह बुटोला, प्रभारी सीआईयू शाखा, टिहरी गढ़वाल एवं कई सथानीस पत्रकार उपस्थित रहे. सीआईयू साईबर पुलिस टीम में उ.नि. लखपत सिंह बुटोला (प्रभारी), उ.नि. विक्रम सिंह, हे.कानि. योगेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षी उबैद, कां. राकेश, कां. सत्येन्द्र चौधरी, कां. हिमांशु चौधरी, कां. विकास सैनी आदि की टीम की सराहना की गई.