चमियाला. जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार जनपद में आम जनता की शिकायतों/समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निरंतर एक्शन मोड में हैं.
डॉ. सौरभ गहरवार (Dr. Saurabh Gaharwar) जहां जिले में जनपद के अन्य विभागों से जुड़ी जनता की समस्याओं पर विभागों की बैठक लेकर निरंतर समीक्षा निर्देश देकर सक्रिय कर रहे हैं, वहीं स्वयं भी जनपद के सुदूर क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं के निराकरण में जुटे हैं. अभी हाल ही में घनसाली विधानसभा क्षेत्र के घुत्तू में शिविर में जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व अनेक समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया, वहीं एक बार फिर आज (02 अगस्त , 2022) को प्रातः 11 बजे से तहसील बालगंगा (Tehsil Balganga) में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस (Tehsil Day) आयोजित किया जा रहा है.
जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में 26 शिकायतें दर्ज
इससे पूर्व, सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार (District Magistrate Tehri Garhwal Dr. Saurabh Gaharwar) की उपस्थिति में जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में आयोजित किया गया. इस मौके पर लगभग 26 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, अवैध कब्जा हटाने, सोलर प्लांट सब्सिडी दिलाने, कूड़ा निस्तारण केन्द्र निरस्त करवाने, पेड़ों का प्रतिकर भुगतान, पुलिया निर्माण, सीसी खड़ीजा, परिवार सुरक्षा आदि से संबंधित थी. जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर त्वरित नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये.
प्रधान कुट्ठा ने किया मोनरी में कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाने का अनुरोध
जनता दरबार कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत कुट्ठा शान्ति रावत ने ग्राम कुट्ठा खाण्डखाला में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केन्द्र को निरस्त कर विस्थापित क्षेत्र मोनरी में कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाने का अनुरोध किया गया. जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण पर ईओ नगरपालिका टिहरी एवं चम्बा 15 दिन के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये.
सुदामादास ग्राम कुट्ठा द्वारा 21 नाली पटेदार भूमि से अवैध कब्जा हटाने तथा उनकी भूमि नापकर उन्हें दिलवाने का अनुरोध किया गया, इस पर जिलाधिकारी द्वारा आवेदक को निर्धारित एक्ट की जानकारी देते हुए एडीएम कोर्ट में आवेदन करने तथा एसडीएम को आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये. नरेश चन्द बौंठियाल ग्राम जामरी काटल तपोवन द्वारा शिकायत की गई कि उनके द्वारा बिजली कनेक्शन के आवेदन किया गया, किन्तु यूपीसीएल द्वारा उन्हें कनेक्शन आंवटित नहीं किया जा रहा है तथा जय सिंह एवं उसके परिजनों द्वारा आय दिन उनको परेशान किया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने बिजली कनेक्शन के संबंध में अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल टिहरी को निर्देशित किया कि नियमानुसार एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें. परेशान किये जाने वाले प्रकरण को लेकर एसडीएम नरेन्द्रनगर को जांच कर 03 दिन के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये.
बालेन्दु भूषण उनियाल ने किया सोलर प्लाट सब्सिडी दिलवाने का अनुरोध
बालेन्दु भूषण उनियाल देवरी तल्ली चम्बा द्वारा सोलर प्लाट सब्सिडी दिलवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने पीओ उरेडा को पूर्ण जांच कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने इसी प्रकार अन्य प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए प्राथमिकता के आधार नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्यवाही कर शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये.
जनपद के आला अधिकारी रहे मौजूद
जनता दरबार कार्यक्रम में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीईओ एलएम चमोला, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीओ टिहरी अस्मिता ममगाईं, जिला समाज कल्याण अधि. किशन सिंह चौहान, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीएचओ प्रमोद कुमार त्यागी, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी.एस. चंद, अधि.अभि. लोनिवि डी.एम. गुप्ता, जलसंस्थान सतीश नौटियाल, विद्युत अर्जुन प्रताप सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.