रुद्रप्रयाग. प्रदेश से घर वापस आने वालों के लिए सरकार ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा जिला कार्यालय सभागार में अन्य राज्यों से जनपद में आने वाले प्रवासियों व जनपद से अन्य राज्यों में जाने वाले प्रवासियों की तैयारियों को लेकर बैठक की गई. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आने वाले प्रवासियों हेतु गुलाबराय मैदान को स्टेजिंग एरिया बनाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य, तहसीलवार, परिवहन, पूर्ति विभागों के काउंटर बनाये जाएंगे. कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्ट वाइज लगाई जाएगी जिससे आने वाले प्रवासियों को कोई समस्या न हो.
इसके साथ ही प्रत्येक आने वाले प्रवासी के स्वास्थ्य का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा, वाहन का नम्बर व उससे जाने वाले लोगों का डाटा परिवहन विभाग द्वारा एकत्रित किया जाएगा. स्टेजिंग एरिया से स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत प्रवासी चिन्हित क्वारन्टीन सेंटर को मूव करेंगे. स्टेजिंग एरिया में लोनोवि द्वारा बैरिकेटिंग, पर्यटन विभाग द्वारा अस्थायी शौचालय, नगरपालिका द्वारा लगातार वाहन व स्थल की सेनिटाईजिंग, पुलिस विभाग द्वारा समस्त बॉर्डर्स से निगरानी व सूचना एकत्रित की जाएगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले सभी प्रवासी को गुलाबराय में रिपोर्टिंग करनी होगी, ऐसा न करने वालों के विरुद्ध मुकुदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आपदा प्रबंधन अधिकारी को सिरोहबगड़ व आवश्यकता अनुसार अन्य स्थल पर में सीसीटीवी कैमरे शीघ्र लगाने में निर्देश दिये. कन्ट्रोल रूम इंचार्ज को बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्तकाल संबंधित आशा व बी आर टी/सीआरटी टीम को देने के निर्देश दिए जिससे प्रवासी चिन्हित क्वारन्टीन सेंटर में ही रहे व उसकी निरंतर निगरानी की जा सके.