रुद्रप्रयाग. टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक की हिंदाव-ग्यारहगांव दो पट्टियों के बाद अब रुद्रप्रयाग जनपद की लस्या पट्टी से भी पालाकुराली रोड को महरगांव-डारसिल रोड से जोड़ने की मांग उठी है.
हाल ही में रुद्रप्रयाग के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को इस संबंध का मांग वाला एक पत्र पालाकुराली, धनकुराली, बजीरा, उछना आदि के ग्राम प्रधानों ने दिया है. सभी प्रधानों ने मांग की है कि अगर पालाकुराली से मात्र 5 किमी मार्ग हिंदाव के लिए बनता है तो रुद्रप्रयाग जनपद की कई पट्टियों के लिए यहां आना-जाना आसान होगा और समय की बचत होगी.
मांग पत्र में बताया गया कि अभी वर्तमान सड़क मार्ग से 120 किमी होकर जाना पड़ता है, जबकि इस पालाकुराली से हिंदाव को जोड़ने के लिए 5 किमी सड़क बनाने से कई गांवों के लोगों को सुविधा हो सकती है. पालाकुराली की प्रधान श्रीमती कमला देवी ने बताया कि इस संबंध में हमने मुख्यमंत्री जी से मांग की है और अपने विधायक जी से मांग की है. प्रधान पालाकुराली ने कहा कि जल्द हिंदाव-ग्यारहगांव की दो पट्टियों के प्रधानों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर संयुक्त प्रयास करने का निवेदन किया जाएगा.