उत्तरकाशी. श्री गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को दोपहर 12:35 मिनट पर खुलेंगे. बुधवार को चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) में श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री द्वारा पूजा-अर्चना और पंचांग गणना के पश्चात कपाट खुलने की तिथि तथा समय तय किया गया.
मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि 21 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली समारोह पूर्वक सेना के बेंड के साथ मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ जी के मंदिर भैंरो घाटी प्रवास हेतु पहुंचेगी. 22 अप्रैल को मां गंगा की डोली भैंरो घाटी से गंगोत्री धाम पहुंच जाएगी. इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश सेमवाल, कोषाध्यक्ष महेश सेमवाल, उमेश सेमवाल, मंद्राचल सेमवाल, गिरीश सेमवाल, वसुदेव सेमवाल मौजूद रहे.
यात्रा व्यवस्थाओं को 15 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने चार धाम यात्रा (Chardhamyatra) के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के प्रति सकारात्मक वातावरण बने इस पर ध्यान दिया जाए. उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को 15 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने पर्यटन एवं पुलिस के अधिकारियों को चारधाम यात्रा से जुड़े जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक तैयारियों को अन्तिम रूप देने को कहा है. उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग से जुड़े व्यवसायियों की भावनाओं का भी सम्मान हो यह भी देखा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में इस वर्ष पिछली यात्रा की तुलना में अधिक श्रद्धालु प्रदेश में आएंगे, इस दृष्टि से व्यवस्थाएं की जानी जरूरी है. यात्रा रूट की सड़कों के सुधार के साथ ही यात्रियों की सुविधा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं पर प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य किया जाए.