नवी मुंबई. पिछले एक दशक से लगातार जारी मुंबई के प्रवासी युवाओं के क्रिकेट कुंभ उत्तराखंड प्रीमियर लीग UPL का 11वां सत्र 9 फरवरी 2023 से शुरू हो रहा है. 12 फरवरी 2023 तक चार दिन चलने वाले UPL-टी-10 में इस बार 12 टीमें मैदान पर भिड़ेंगी.
राजीव गांधी स्टेडियम बेलापुर, नवी मुंबई में होने वाले UPL-टी-10 के पहले दिन सुबह 9 बजे उद्घाटन मैच उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर (UMMB) और गढ़ कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार की टीमों के बीच खेला जाएगा. 9 फरवरी को पहले दिन दूसरा मैच संस्कृति फाउंडेशन बनाम गढ़ कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार के बीच होगा, जबकि इसी दिन उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर (UMMB) और संस्कृति फाउंडेशन की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.
पहले दिन चंद वारियर और गोदाल संघ सामाजिक संस्था के खिलाड़ियों का रोमांचक मुकाबला भी राजीव गांधी मैदान में क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेगा. इसी तरह 10, 11 12 फरवरी को एक से बढ़कर मुकाबले मैदान पर होंगे , जबकि 12 फरवरी को UPL का फायलन और रंगारग समापन समारोह होगा.