टिहरी. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, श्री सुदर्शन सिंह बिष्ट ने किया गया. यह प्रतियोगिता पहले चरण में जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त विकासखंडों में आयोजित की गई. जिसमें चयनित प्रथम तीन छात्रों को जिला स्तर पर प्रतिभाग कराया गया.
प्रतियोगिता को चार राउंड में सपन्न कराया गया. प्रतियोगिता में कोविड से लेकर नए वेरिएंट आमिक्रान तक के बारे में सवाल रखे गए, जिसका प्रतिभागियों ने उत्तर दिए. इस प्रतियोगिता में विकासखंड कीर्तिनगर ने प्रथम, चंबा और भिलंगना ने संयुक्त रूप से दूसरा और जाखणीधार ने थौलधार तृतीय संयुक्त विजेता बने. इस प्रतियोगिता में कुल 27 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया. जिसमें भिलंगना से चमियाला इंटर कालेज की प्रियंका, राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी के छात्र सचिन घनाता, भिलंगना से ही मैगाधार इंटर कालेज की छात्रा समृति ने भी प्रतिभाग किया और भिलंगना को जनपद में चंबा के साथ संयुक्त द्वितीय स्थान दिलाया.
जनपद के अन्य प्रतिभागियों में आर्यन गुसाईं बमुंड, प्रिया लेखवार चंबा, अनुज बेलवाल छापराधार, प्रेरणा पलेठी डाब्ल्यो, प्राची टोडरिया सजवाणकांडा, सिमरन रणसोलीधार, सचिन पुंडीर नागराजाधार चिलेड़ी, संजना बडियारगढ़, निखिल राणा मलेथा, सविता धालकाधार, ऋषभ नेगी धारकोट, समीर बिष्ट बड़कोट, सौरभ थत्यूड़, कार्तिकेय थत्यूड़, धनपाल गरखेत, आंचल रावत फकोट, सुनैना राणा तपोवन, ज्योति देवलधार, दिव्यांशु पंवार लम्बगांव, दीपिका मोटणा, अभिषेक जोशी देवताधार, शीतल मैंडखाल, प्रिया मैंडखाल और शीतल खंडूरी मैंडखाल ने अपने अपने कालेज व क्षेत्र का नाम रौशन किया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
परिवार में खुशी की लहर
अपने लाडलों की इस उपलब्धि पर छात्र छात्राओं के परिवार जनों रिश्तेदारों ने खुशी व्यक्त की है. प्रतियोगिता में भिलंगना को चम्बा के साथ सयुंक्त द्वितीय स्थान दिलाने वाले प्रतिभागियों में राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी से सचिन घनाता के मामा राज रावत ने खुशी जाहिर की है और उज्जवल भविष्य की कामना की है. ukkhabar.com के लिए घनसाली से ताजातरीन रिपोर्ट भेजने वाले राज रावत ने कहा कि प्रतिभाएं गांवों के स्कूलों से निकल सकती हैं, लेकिन सरकार दूरस्थ में शिक्षकों को भेजने में नाकाम रही है.
एक तरफ प्रशिक्षित बेरोजगार रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं और दूसरी तरफ स्कूल कालेजों पर्याप्त शिक्षकों के लिए तरस रहे हैं. वहीं जो शिक्षक मूलत: पहाड़ के दूरस्थ गांव के भी हैं वे भी पहाड़ों में रहना नहीं चाहते और जुगाड़ लगाकर सुगम में चले जाते हैं. राज रावत ने कहा कि सरकार को अब सरकारी नौकरी में ब्लाक स्तर का कैडर बनाना होगा, ताकि जो जहां नौकरी पाए कम से कम अपने कार्यकाल की 50 प्रतिशत सेवा उसी ब्लाक में अनिवार्य रूप से दे सके.