घनसाली. घनसाली विधानसभा की बुनियादी सुविधाओं को लेकर चल रहा धरना आज बुधवार को 9वें दिन भी जारी रहा. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने कहा कि हम 22. 09.2020 से धरने पर हैं, किंतु शासन प्रशासन के द्वारा सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है. सरकार जब तक जनहित के मुद्दों पर बात नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भिलंगना लक्ष्मी प्रसाद जोशी ने कहा कि सरकार बेरोजगारी, सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य के सवाल पर सोई हुई है जिसका निराकरण जनहित में आवश्यक है. पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन करण सिंह बिष्ट ने बताया कि घनसाली विधानसभा में सड़कों ही हालत बहुत ज्यादा खराब है गंगी गेंवाली कि सड़कें पांच माह से बन्द हैं किन्तु विभाग गहरी नींद सो रहा है.
इस अवसर पर ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष डा. नरेंद्र डंगवाल, अनु. जा. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र, जसबीर सिंह नेगी, पूर्व प्रधान दिनेश पैन्यूली, सोहन लाल परोपकारी, संजीव डंगवाल, सोहन लाल शाह, हुकम सिंह रावत, बैशाखी लाल, कुंवर सिंह भण्डारी, दर्शन लाल, विनोद सिंह रावत, शिवानंद तिवाड़ी, सुनील सेमवाल, सोहन लाल, गोविन्द लाल शाह, गजे सिंह सजवाण, संजय शाह, चैनु लाल, नत्थी लाल रतूड़ी, मेहरबान सिंह कुमाई, अजय कुमार आर्य, सत्ता लाल, गोविंद लाल आदि धरना स्थल पर मौजूद रहे.