लक्ष्मणझूला. देशभर में साइबर अपराधों को रोकने पुलिस द्वारा की जा रही कोशिश के बावजूद ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस द्वारा समय समय पर लोगों को जागरूक करने की मुहिम के बाद भी कई लोग ठगों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठते हैं.
यह मामले महानगरों में ही नहीं पहाड़ के सुदूर गांवों में भी बढ़ रहे हैं और ऐसी घटनाओं के लिए वे लोग भी जिम्मेदार हैं जो किराए के लालच में अनजान लोगों को अपने घर किराए पर दे रहे हैं. देशभर में घर किराए पर देने के लिए किराएदार का पुलिस सत्यापन जरूरी है बावजूद इसके लोग नियमों की अनदेखी कर स्वयं और अन्य लोगों के लिए भी आफत खड़ी कर देते हैं.
गांव में किराए का कमरा लेकर अंतरराष्ट्रीय कॉल कर लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए ऐसे ही एक मामले में पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने एक मकान मालिक के खिलाफ किरायेदार का सत्यापन न करने पर के खिलाफ कार्यवाही कर रु. 10,000/- का जुर्माना लगा कर लोगों को चेताया है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को वादी श्री अरूप ने थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना दी थी कि कुनाव गांव में एक घर में अंतरराष्ट्रीय कॉल करके लोगों को ठगने का काम करने वाला गिरोह सक्रिय है. जिस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0 31/2022, धारा 420/342/352/506 भादवि बनाम गौरव, वसीम और गुलाम के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद सिंह गुंसाई के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गई, तो घर के अंदर से 7 लैपटॉप, 8 चारजर, 08 हेडफोन, 02 माउस, 01 डीवीआर, 03 कीपैड एवं 05 वाईफाई कनेक्टर/ रूटर बरामद किये गये. मौके से अभियुक्त गौरव, वसीम और गुलाम फरार हो गये. जनपद पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है.