टिहरी. जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना घनसाली क्षेत्र में ग्राम प्रधानों को सोलर लाईट पर 90% की सब्सिड़ी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो व्यक्तियों को टिहरी पुलिस द्वारा श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में मेरठ, उत्तर-प्रदेश से दिनांक 31/07/2021 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त व्यक्तियों द्वारा एक फर्जी व्हट्स एप्प ग्रुप माईग्रेशन सोलर (UK)6 के द्वारा घनसाली क्षेत्र की करीब 251 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना घनसाली पर 420/120 बी आईपीसी तथा 66बी आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक, थाना चम्बा श्री पंकज देवरानी द्वारा की जा रही थी।
फर्जी व्हट्स एप्प ग्रुप में जोड़ा था प्रधानों को
शातिर अभियुक्तों द्वारा फर्जी व्हट्स एप्प ग्रुप पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को जोड़ा गया था, जिसमें स्वयं को उत्तराखण्ड सरकार के ग्रामिया पलायन आयोग के सदस्य बताते थे तथा साथ ही अपने फर्जी ही नाम व नम्बर भी बता रखे थे।
480 का एक फार्म भरवाया जाता था
शातिर गिरोह द्वारा 90% सब्सिडी देकर सॉलर लाईट दिलवाने के नाम पर ₹- 480/ का एक फार्म भरवाया जाता था, जिसे ऑनलाईन ही सब्मिट करना था। जब इस फार्म से जमा हुये धन को उस गिरोह द्वारा एक बैंक खाते में ट्रांसफर कराया गया तो उस बैंक खाते के जरिये वे लोग पुलिस की पकड़ में आ गये।
इस मामले में पकड़े गए अभियुक्त मोहित कर्णवाल पुत्र स्व. सुभाष चन्द्र कर्णवाल निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश और विशाल शर्मा पुत्र श्री श्यामनन्द शर्मा निवासी मेरठ बताया गया है. इन अभियुक्तों को पकड़ने में पुलिस टीम के पंकज देवरानी प्रभारी निरीक्षक चम्बा,टिहरी गढवाल, दुर्गा प्रसाद थाना चम्बा, टिहरी गढवाल, सचिन पाण्डेय थाना घनसाली, महेश कुमार थाना घनसाली ने सफलता पाई है.
उत्तराखंड पुलिस की काबलियत से जनता में जागा विश्वास
सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व सैनिक कैप्टन केदार सिंह मालध्या ने इस ठग गिरोह को पकड़ने में शामिल पुलिस विभाग की पूरी टीम को बधाई एवं धन्यवाद दिया है। कैप्टन केदार सिंह मालध्या ने कहा कि इस प्रकार से फ्राड करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर अपने काबलियत से जनता में अपना विश्वास बरकरार रखा है। बता दें कि इन ठगों ने पंगरियाणा, लैणी एवं बडियार सरपोली के लोग ठगी के शिकार हुए हैं, जिन्होंने थाना घनसाली में FIR की थी।