देहरादून. उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले में राहत मिली है. राज्य में अब कोरोना के मामले 500 के नीचे मिलने से स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने राहत की सांस ली है. आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में मात्र 311 नए मरीज कोरोना के पाए गए हैं. राज्य में अब तक 49559 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.
कोरोना से 40176 मरीज उत्तराखंड में ठीक हुए हैं और 8504 कोरोना के एक्टिव केस राज्य में चल रहे हैं. आज 02 अक्टूबर को 11 कोरोना मरीजों की मौत उत्तराखंड में हुई है. राज्य में अब तक 636 लोग कोरोना से जिंदगी हार चुके हैं. आज मिले संक्रमितों में देहरादून 67, हरिद्वार 132, टिहरी गढ़वाल से 47, उत्तरकाशी से 33, अल्मोड़ा से 14, बागेश्वर से 3, चमोली से 4, नैनीताल 2, पौड़ी 6 व रुद्रप्रयाग से 3 लोग कोरोना पोजिटिव मिले हैं. राज्य में रिकवरी रेट 81.07 हो गया है, जो कि राहत की बात है.
कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत के चलते दून अस्पताल में भर्ती किया गया. पिछले दिनों मंत्री हरक सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.
मुख्य सचिव ओम प्रकाश हुए होम आइसोलेट
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव ओम प्रकाश भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेट हो गए हैं. मुख्य सचिव के कार्यालय को सेनेटाइज कर सील किया गया है. अब सोमवार को मुख्य सचिव कार्यालय खुलेगा. सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ओम प्रकाश 4 अक्टूबर तक होम आइसोलेशन में रहेंगे.