ऋषिकेश। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH-07 पर नेपाली फार्म में बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में विगत 26 मई 2021 से ग्राम प्रधान संगठन न्याय पंचायत श्यामपुर के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस आंदोलन को क्षेत्र पंचायत संगठन डोईवाला ब्लॉक एवं विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम जनमानस के द्वारा पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी को दिया प्रार्थना पत्र
प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल जेठूडी ने बताया की इसी क्रम में विगत दिनांक 26 मई 2021 को ग्राम प्रधान संगठन के द्वारा माननीय विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश के विधायक श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल जी को भी एक प्रार्थना पत्र उक्त विषय के संदर्भ में दिया गया था किंतु आज धरना प्रदर्शन के पांचवे दिवस बीत जाने के उपरांत भी शासन-प्रशासन, एन.एच.ए.आई अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की सकारात्मक वार्ता या अन्य किसी भी प्रकार की कोई प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है क्योंकि श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ माननीय विधानसभा अध्यक्ष भी हैं, इस नाते ग्राम प्रधान संगठन को उनसे बहुत अपेक्षाएं हैं।
माननीय अध्यक्ष जी को अवगत कराया गया कि उपरोक्त विषय व्यापक जनहित से जुड़ा हुआ है शासन प्रशासन एवं एन.एच.ए.आई अधिकारियों के इस प्रकार के गैर जिम्मेदार व्यवहार के कारण ग्रामीणों एवं स्वयं ग्रामप्रधान संगठन में भी भारी आक्रोश है ।
3 जून 2021 तक सकारात्मक निर्णय की मांग
ग्राम प्रधान संगठन के द्वारा बैठक करके यह निर्णय लिया गया है कि यदि 3 जून 2021 तक इस गंभीर विषय के संदर्भ में कोई सकारात्मक ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो ग्राम प्रधान संगठन संपूर्ण क्षेत्र के ग्रामीणों/शहरी क्षेत्रों के निवासियों, सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन एवं एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने के नाते आप की भी होगी।
समर्थन देने वालों में प्रधान संगठन अध्यक्ष श्यामपुर न्याय पंचायत विजयपाल जेठूरी, जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन सोभन सिंह कैंतुरा, प्रधान शंकर धने, प्रधान रोहित नौटियाल, प्रधान सागर गिरी, प्रधान चमन पोखरियाल, हरपाल राणा, शांति थपलियाल, जयेंद्र पाल रावत, बलविंदर सिंह, छेत्र पंचायत सदस्य आशीष रँगढ़, अतुल थपलियाल, अमन पोखरियाल, दिनेश पंवार, अनिल रतूड़ी, डॉ राजे नेगी आदि उपस्थित रहे।