मुंबई. ट्रेन खुलने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कि अभी ट्रेनें नहीं चलेंगी. लेकिन राज्य में फंसे मजदूरों को वापस भेजने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इस बाबत दूसरे राज्यों से बात की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन खुली तो भीड़ होगी और अगर भीड़ हुई तो कोरोना संक्रमण और भी बढ़ सकता है. अंदेशा रहेगा इस वजह से लॉकडाउन को और भी बढ़ाना पड़ेगा. उद्धव ठाकरे ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से जंग में सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने सभी धर्मों के लोगों का आभार माना कि आपने अपने सभी त्यौहारों से बढ़कर मानवता की इस लड़ाई में साथ दिया है. मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र में दो पुलिसकर्मियों के कोरोना के कारण मृत्यु पर श्रधांजलि दी.
इससे पहले कल महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने मुंबई और पुणे में लाकडाउन 18 मई तक बढ़ाने का विचार व्यक्त किया था.