दिल्ली. कोरोना के चलते रेल विभाग ने बड़ा ऐलान किया है. रेल मंत्रालय ने देश में सभी ट्रेनें 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. कोरोना के बढ़ते मामलों और महानगरों से गांव की और उमड़ी भारी भीड़ के बीच कोरोना के 12 संक्रमित कल ही ट्रेनों में पकड़े गए थे.
यह देखते हुए रेलवे ने 31 मार्च तक देश की सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा मुंबई लोकल और कोलकाता मेट्रो का भी संचालन इस दौरान नहीं होगा. इसके अंर्तगत मेल, एक्सप्रेस, सुपर फास्ट सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी सिर्फ मालगाड़ी ही शुरू रहेंगी. ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है.
Strengthening precautions against COVID-19
Indian Railways has decided that no passenger train will run up to 31st March.
#NoRailTravel pic.twitter.com/jIot630G7c
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 22, 2020
बता दें कि लगातार प्रधानमंत्री भी कोरोना से जुड़े मसलों पर नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल जो ट्रेनें अभी रास्ते में हैं वो अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर रुक जाएंगी. इसके बाद यह ट्रेनें 31 मार्च तक के लिए नहीं चलाई जाएंगी. आपको बता दें कि मुंबई और पुणे के रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
Indian Railways has cancelled all passenger trains till 31st March, due to #Coronavirus; Trains which had already commenced their journey prior to 4am today will run up to their destinations pic.twitter.com/ISpbrEoMDF
— ANI (@ANI) March 22, 2020
पंजाब, राजस्थान और ओडिशा हुए लॉकडाउन
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पंजाब औऱ राजस्थान को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं ओडिशा के 12 शहरों को लॉकडाउन करने की खबर है