देहरादून. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते उत्तराखंड में चलने वाली चार ट्रेन को कैंसिल किया गया है. इन ट्रेनों में
रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, लालकुआं आनंद विहार ट्रेन भी है जो 24 मार्च से 31 मार्च तक रद्द की गई है. रामनगर चंडीगढ़ के बीच चलने वाली रेल भी 30 मार्च को रहेगी रद्द.
60 फीसदी रेलवे टिकट रद्द
काठगोदाम देहरादून ट्रेन को भी 21 मार्च से लेकर 31 मार्च तक कैंसिल किये जाने की सूचना है. कोरोना वायरस के चलते ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की तादाद में भारी गिरावट आई है और अधिकांश ट्रेनें खाली जा रही हैं. देश भर में कोरोना वायरस के लोग लंबी यात्रा करने से बच रहे हैं और जिनके पहले कंर्फम टिकट ले रखे थे वे भी उन्हें रद्द कर रहे हैं. यात्रियों की कमी की वजह से भारतीय रेलवे ने 20 मार्च से 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कोरोना के चलते अब तक 60 फीसदी रेलवे टिकट रद्द हो चुके हैं. बुधवार को पश्चिम मध्य रेलवे अपनी कई ट्रेनों को रद्द किया था.
उत्तर रेलवे ने मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज मुंबई टर्मिनल राजधानी और फिरोजपुर शताब्दी सहित चार ट्रेनें रद करने की घोषणा की थी। वहीं, बुधवार को भी मुंबई दुरंतो सहित छह ट्रेनें रद्द करने का एलान कर दिया गया है.
मुंबई-पुणे से भारी संख्या में गांव जा रहे लोग
उणर, मुंबई व पुणे में कोरोना के चलते बड़ी संख्या में होटल, रेस्टोरेंट बंद हो गए हैं और मुंबई व पुणे से भारी संख्या में उत्तराखंड के युवा गांव जा रहे हैं. अप्रैल में गांवों में शादियों के लिए व शादियों में शामिल होने के लिए जाने के लिए जिन लोगों ने 4 महीने पहले रिजर्वेशन करा रखे थे वे अब अचानक कोरोना के कारण बंद हुए होटलों के कारण उन टिकटों को रद्द कराकर गांव जा रहे हैं. कोरोना को लेकर लाक डाउन और ट्रेनें रद्द होने की शंका आशंकाओं के बीच रोज सैकड़ों होटिलियर युवा मुंबई और पुणे से गांव जा रहे हैं.