दिल्ली. कांग्रेस ने आज भाजपा को बड़ा झटका देते हुए उत्तराखंड के बड़े नेता और भाजपा के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य (Yashpal Arya) को अपनी पार्टी में शामिल कर दिया. उत्तरप्रदेश में 2 बार और उत्तराखंड में लगातार 4 बार विधायक व उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल और उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य (Sanjeev Arya) ने आज भाजपा को छोड़ कांग्रेस पार्टी में घरवापसी कर दी.
कांग्रेस नेता केसी बेणुगोपाल ने यशपाल आर्य, संजीव आर्य और हरेंद्र राडी को कांग्रेस में शामिल कर स्वागत किया. इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजेवाला, प्रभारी देवेंद्र यादव जी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल दिल्ली में उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पिछले चुनाव में कांग्रेस में बड़ी तोड़फोड़ कर कई दिग्गजों को भाजपा में शामिल कर दिया था. इस बार भाजपा को चुनाव में पटखनी देने के लिए कांग्रेस भाजपा को उन्हीं की भाषा में जबाव देने की तैयारी में है. सूत्र बता रहे हैं कि अभी कई और नेताओं की घरवापसी कांग्रेस में होने वाली है.
बता दें कि पिछले दिनों हरीश रावत ने उत्तराखंड में भी दलित मुख्यमंत्री देने की बात की थी. माना जा रहा है कि यशपाल आर्य जी की घर वापसी की तैयारी तब से ही चल रही थी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि अभी भाजपा से कई और लोग कांग्रेस में आने वाले हैं, जिनका अग्रिम स्वागत है.
उत्तराखंड कांग्रेस को पुर्नस्थापित करूंगा : यशपाल आर्य
इस अवसर पर यशपाल आर्य ने कहा कि मेरे लिए आज का दिन बहुत सुकून वाला है, मैं अपने घर में आकर सुकून महसूस कर रहा हूं. यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस को पुर्नस्थापित करने मैं दिल से कार्य करूंगा. यशपाल आर्य ने कहा कि सच्चाई यह है कि जब कांग्रेस मजबूत होगी, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा.