देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने आज देहरादून स्थित IRDT सभागार में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत (Bharat Ratna Pt. Govind Ballabh Pant) जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
उन्होंने स्व. पंत जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी व कुशल प्रशासक थे. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि स्व. पंत जी ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया व हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हमें ऐसे महान सपूत से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा.
मुख्यमंत्री ने पंडित गोविंद वल्लभ पंत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भारत के गृह मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व निभाया. उनका पहाड़ के प्रति विशेष लगाव था. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड युवा राज्य है. हमें 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे. हमें विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा.
गौरव दिवस मनाई गई भारत रत्न पं. गोविन्द वल्लभ पंत
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने भी विचार प्रकट किए. कार्यक्रम में विधायक श्री खजान दास, मैती आन्दोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज, श्री राकेश डोभाल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.