दिल्ली. उत्तराखंड के सुर सम्राट के नाम से जाने जाने वाले लोक साहित्यकार और दिल्ली सरकार में गढ़वाली कुमाऊँनी एवं जौनसारी भाषा अकादमी के उपाध्यक्ष हीरा सिंह राणा जी का दिल्ली में अचानक निधन हो गया है. उनके निधन पर उत्तराखंड के जाने माने कई संस्कृतिकर्मियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
अब तो मात्र स्मृतियां शेष : नरेंद्र सिंह नेगी
उत्तराखंड के वरिष्ठ लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी ने हीरासिंह राणा का निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और लिखा कि हमारे लोकप्रिय लोक गायक, रचनाकार हीरासिंह राणा जी लम्बे समय से अपने गीतों के माध्यम से लोक साहित्य, लोक संस्कृति की सेवा करते आ रहे थे. मैंने उनके साथ देश विदेश में सर्वाधिक मंच साझे किये, अब तो मात्र स्मृतियां शेष हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे.
हमने एक और नायाब हीरा खो दिया : पद्मश्री प्रीतम भरतवाण
उत्तराखंड के सुर सम्राट पदमश्री प्रीतम भरतवाण जी ने भी वरिष्ठ संस्कृति कर्मी हीरा सिंह राणा जी का निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड संगीत जगत की महान हस्ती हीरा सिंह राणा जी के निधन से आज लोक गायिकी के एक युग का अन्त हो गया है. भरतवाण जी ने लिखा कि यह उत्तराखंड कला जगत के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है.
साथ गायन की यादें हमेशा मन में बसी रहेंगी: संगीता ढौंडियाल
उत्तराखंड की लोक गायिका संगीता ढौंडियाल जी ने भी हीरा सिंह राणा जी के निधन पर गहरा दुःख जताया है. संगीता ढौंडियाल जी ने लिखा कि उत्तराखंड के वरिष्ठ लोक गायक आदरणीय श्री हीरा सिंह राणा जी के आकस्मिक निधन की खबर से पूरा उत्तराखंड स्तब्ध एवं शोकाकुल है. संगीता ढौंडियाल ने लिखा कि एक महान लोक-गायक और एक बहुत ही सरल व्यक्तित्व के धनी थे और आदरणीय हीरा सिंह राणा जी हमेशा उत्तराखंड के जन-मानस में अमर रहेंगे. संगीता ढौंडियाल ने पुरानी स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि E Tv झूमिगो कार्यक्रम में आपके साथ काम करने के दौरान की कई यादें हमेशा मन में बसी रहेंगी. विगत 15 वर्षों के दौरान कई बार आप से मिलना रहा, कई कार्यक्रमों में आपका साथ रहा. आपके बेहतरीन गायन के साथ-साथ आपका बेहद सरल व्यक्तित्व हमेशा मेरी यादों में बना रहेगा. आगे लिखा कि समस्त उत्तराखण्ड आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा और आप हमेशा उत्तराखंड के दिलों में जिन्दा रहोगे.
संगीतकार संजय कुमोला ने हीरासिंह राणा के निधन पर श्रधांजलि देते हुए कहा कि उत्तराखंड संगीत, कला जगत की विरासत की यह अपूर्णीय छति है.
उत्तराखंड के संस्कृति कर्मी श्री राजेंद्र चौहान ने हीरा सिंह राणा जी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि उत्तराखंड संगीत जगत की महान हस्ती हीरा सिंह राणा जी के निधन से आज हमने एक और नायाब हीरा खो दिया है. उत्तराखंड कला जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
यह भी पढ़ें….