देहरादून. हरिद्वार कुंभ मेले में फर्जी तरीके से कोविड जांच के जरिए करोड़ों रुपये का घोटाला करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को पकड़कर कोर्ट में पेश करने बाद जेल भेज दिया गया है. उन पर एक लाख से ज्यादा फर्जी कोविड-19 जांच का आरोप है. इस मामले की जांच उत्तराखंड की विशेष जांच टीम (एसआईटी) तथा प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है.
पुलिस के मीडिया प्रभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हरिद्वार पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 48 में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ हरिद्वार जनपद में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा आपदा प्रबंधन कानून व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है. बता दें कि कुंभ मेले में एक लाख से ज्यादा फर्जी आरटी -पीसीआर जांच कर उत्तराखंड सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने का मामला पिछले महीनों सामने आया था है. उसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ विभाग को मामले की जांच सौंप दी गई. जांच में पता चला कि एक लाख से ज्यादा फर्जी कोविड टेस्ट किए गए हैं.