देहरादून. उत्तराखंड में आज कोरोना के मामले पिछले दो तीन दिनों के मुकाबले थोड़ा कम आए हैं. कल राज्य में 950 मामलों ने सरकार व लोगों की चिंजा बढ़ा दी थी, लेकिन आज राज्य में 668 लोग कोरोना संग्रमित पाए गए हैं. राज्य में अब तक 24629 लोग संक्रमित हुए हैं और 16573 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. राज्य में 341 मौतें दर्ज हुई हैं. एक्टिव केस 7640 हैं.
आज एक बार फिर देहरादून कोराना का गढ़ रहा और यहां के 235 लोगों की रिपोर्ट में कोविड 19 का वायरस मिला है. हरिद्वार के 103, ऊधमसिंहनगर 69, टिहरी और उत्तरकाशी से 54-54 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं. अल्मोड़ा व चंवापत से आज एक भी केस नहीं मिला है. नैनीताल 39, पौड़ी गढ़वाल 38, रुप्रप्रयाग 31, पिथौरागढ़ 21, चमोली 18 व बागेश्वर से 6 लोगों में कोरोना मिला है.
होम आइसोलेशन में रहेंगे कृषिमंत्री सुबोध उनियाल जी
दूसरी ओर प्रदेश के मा. कृषिमंत्री , उद्यान व रेशम (श्री सुबोध उनियाल जी) के पुत्र एवं भतीजी के कोरोना पाज़िटिव चिन्हित होने पर मा. मंत्री जी व स्टाफ अगले कुछ दिनों होम आइसोलेशन में रहेंगे. परिवार में दो बच्चों के चिन्हित होने पर ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. मा. मंत्री जी ने कहा है कि होम आइसोलेशन के परिणाम सुखद होते हैं एवं सभी को ऐसे समय पर पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए.