देहरादून. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने आज मुख्यमंत्री आवास में मंत्रिपरिषद की बैठक की. इस बैठक में मंत्रिपरिषद् के सदस्यों के साथ प्रदेश में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति और केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर विस्तार से चर्चा की गई. मंत्रि परिषद की बैठक में तय किया गया कि 15 तारीख को मिली भारत सरकार की गाइडलाइन को राज्य को मनाना होगा.
उत्तराखंड में कई शादियां स्थगित हो चुकी हैं और अगर लोगों को इस दौरान शादी करनी भी हैं तो नियमों के तहत ही यह शादियां हो सकेंगी. लाकडाउन के दौरान शादियों में सिर्फ 5 व्यक्तियों को जाने की अनुमति होगी और इससे ज़्यादा मेहमान शामिल नहीं हो सकेंगे. विवाह समारोह घर के अंदर होगा यानी टेंट आदि लगाने की अनुमति नहीं होगी. विवाह के लिए भी जिलाधिकारी से पहले अनुमति लेनी होगी.
- उत्तराखंड में में 3 मई तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
- अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे.
- सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
- सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह पालन करना होगा.
- सार्वजनकि स्थलों पर भी भीड़ नहीं लगानी होगी, यानी 5 से ज़्यादा लोग एक साथ जमा होना प्रतिबंधित है.
- सभी प्रकार की उड़ानें बंद रहेंगी.
- ट्रेनें, परिवहन सेवाएं राज्य में भी बंद रहेंगी.
- 20 अप्रैल के बाद इंडस्ट्री चलाने की अनुमति सरकार से लेनी होगी.
- सभी उघोगों को उद्योग शुरू करने के लिए जिलाधिकारी अनुमति देंगे.
- शुक्रवार से सचिवालय और विधानसभा खुलेगी.
- शुक्रवार से मंत्री विधानसभा में बैठ सकेंगे.
- अनुसचिव से ऊपर के कर्मचारी सचिवालय और विधानसभा में उपस्थित होंगे.
- सभी धार्मिक स्थलों पर आम जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
- चार धामोंं के कपाट खुलने के समय आम जनता चारों धामों में मौजूद नहींं होगी.
- 3 मई तक एक राज्य दूसरे राज्य और एक जिले से दूसरे तक नहीं जा सकेगा.