घनसाली। कल मंगलवार को चमियाला से लेकर घनसाली तक उक्रांद ने रैली निकाल कर कोरोना काल में गांव लौटे युवाओं को महीनों बीत जाने के बाद भी बैंकों से स्वरोजगार के लिये लोन नहीं मिलने पर सरकार और बैंकों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बड़ी संख्या में जुटे UKD कार्यकर्ता
इस दौरान उक्रांद के कार्यकर्ता, स्थानीय महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे। पिछले दिनों से क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर मुखर उक्रांद कार्यकर्ताओं की इस प्रदर्शन रैली को जबरदस्त समर्थन मिला और बड़े दिनों बाद राज्य निर्माण के अग्रणी एवं उत्तराखंड के गांधी की जन्मभूमि के स्थानीय बाजार घनसाली में उक्रांद के बैनर तले घनसाली विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग जनता ढोल रणसिंघा की गूंज के साथ लाटा से लेकर घनसाली तक उक्रांद की रैली में शामिल हुए।
बेरोजगार युवाओं की तकलीफ समझें बैंक : सन्दीप आर्य
घनसाली युवा उक्रांद के नेता सन्दीप आर्य ने कहा कि हम इस रैली के जरिये राज्य सरकार और बैंकों से यह निवेदन करना चाहते हैं कि कोरोना काल में गांव लौटा युवा महीनों से स्वरोजगार आदि के लिये बैंकों के चक्कर काट रहा है, लेकिन बैंकों का रवैया उदासीन बना हुआ है। इसलिए हमारी मांग है कि सरकार व बैंक लोन देने के अपने नियम युवाओं के अनुकूल सरल बनाए।
सन्दीप आर्य ने कहा कि कोरोना काल में सरकार स्वरोजगार के बड़े बड़े दावे कर रही थी, लेकिन सरकार आज 9 महीने बाद भी यह नहीं बता रही कि जनपद वार कितने प्रवासियों को स्वरोजगार दिया। सन्दीप आर्य ने कहा कि युवा इस बार महानगरों से गांव में ही रहने का संकल्प लिए गांव में डटे हुए हैं और सरकार को चाहिए कि बेरोजगार युवाओं को शीघ्र रोजगार स्वरोजगार दे।
सन्दीप आर्य ने कहा कि घनसाली क्षेत्र से आज उक्रांद की जो आवाज बुलंद हुई है, यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले समय में गांव गांव से लोग घनसाली की जनसमस्याओं के लिये उक्रांद के बैनर तले आवाज बुलंद करेंगे।
राजेंद्र बिष्ट सहित कई युवा नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर घनसाली विधानसभा क्षेत्र के उक्रांद घनसाली विधानसभा अध्यक्ष कमलदास जी, जिला सचिव सुरेश नेगी जी, जिला संगठन सचिव युवा प्रकोष्ट राम राणा जी, जिला महामंत्री युवा प्रकोष्ट नरेश जोशी जी, युवा उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट जी, टिहरी जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट चंद्रमोहन चौहान जी, केंद्रीय महामंत्री युवा प्रकोष्ट दिनेश नेगी जी, केंद्रीय संगठन सचिव युवा प्रकोष्ट कमल कांत जी, जिला महामंत्री युवा प्रकोष्ट देहरादून प्रवीण रमोला जी, देव् संदीप आर्य जी, शिवराज जी, गौतम पंगरियाल जी, बलराम जी, केदार त्रिकोटिया जी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘उत्तराखंड के गांधी’ के गृह क्षेत्र में UKD को पुनर्जीवित करने की कवायद तेज
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के गांधी स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी के गृह क्षेत्र घनसाली विधानसभा क्षेत्र में 2022 से पहले उत्तराखंड क्रांति दल मजबूती के साथ खड़ा हो रहा है। यहाँ बड़ी संख्या में लाकडाउन के दौरान युवा गांव लौटे हैं और इन युवाओं ने क्षेत्र की समस्याओं को देखकर अब अपने आदर्श बडोनी जी के दल उत्तराखंड क्रांति दल को यहां पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठा रखा है।
क्षेत्रीय दल की और लोगों का भी रुझान
उक्रांद की घनसाली में 2021 की इस पहली रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर हुंकार भरी है। घनसाली क्षेत्र के एक राजनीतिक विश्लेषक ने बताया कि क्षेत्र के लोग उक्रांद के द्वारा उठाए जा रहे जनहित के मुद्दों को पसंद कर रहे हैं और इसका लाभ उक्रांद को घनसाली में पुनर्जीवित करने में अवश्य मिलेगा। उन्होंने बताया कि जहाँ इसी क्षेत्र में राष्ट्रीय पार्टियों के प्रदर्शन में 50 लोग भी नहीं जुट पा रहे हैं, वहीं उक्रांद की रैली में सैकड़ों लोगों के आने से क्षेत्र का राजनीतिक परिदृश्य बदलना तय है।
उल्लेखनीय है कि घनसाली से जहां कांग्रेस और भाजपा में अभी 22 के लिये स्पष्ट चेहरे को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, वहीं उक्रांद में सन्दीप आर्य और कमलदास में से कोई चेहरे की स्थिति लगभग साफ है। एक तरफ, युवा नेता सन्दीप आर्य जहां क्षेत्र के मुद्दों को बेबाकी से उठाने के कारण लोगों की पसंद बन रहे हैं, वहीं भूतपूर्व कारगिल यौद्धा कमल दास की सैनिक पृष्ठभूमि उन्हें जनता की नजरों में लोकप्रिय बना रही है।
रैली के सफल आयोजन के लिये रैली में उपस्थित सभी लोगों का आभार जताते हुए सन्दीप आर्य ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिये शुरेश नेगी जी, राम राणा जी, नरेश जोशी जी के साथ ही देश विदेश से जुड़े साथी भीमसिंह रावत जी, दरमियान सिंह जी जैसे कर्मठ साथियों ने मेहनत की है।