चमोली. महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली में क्षेत्रीय दलों के पक्ष में आये चुनाव परिणाम के बाद उत्तराखंड के क्षेत्रीय दल उक्रांद ने एक बार फिर उत्तराखंड में पार्टी को पुनर्जीवित करने की कवायद तेज कर दी हैं. जनपद के अलग अलग भागों से पार्टी में युवाओं, महिलाओं को शामिल करने का अभियान इन दिनों तेज है.
कल गुरुवार को नंदानगर, मोख तल्ला, घाट चमोली में युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की पहली बैठक यहां आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं और मातृशक्ति ने उत्तराखंड क्रांति दल में प्रवेश कर उक्रांद की सदस्यता ली. बैठक में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री कुलदीप तिवारी ने सभी नये सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी भी बांटी.
इस बैठक में युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद पर श्री कैलाशचंद का चुनाव किया गया. कार्यकारिणी की पहली बैठक में श्री मनोज पांडे, श्री महावीर रावत, श्री सुभाष कुमार, श्री प्रदीपसिंह, श्री हरेंद्र नेगी, श्री सुरेंद्र सिंह, श्री हरेंद्र सिंह, ललिता प्रसाद, मयंक प्रसाद, मोहनसिंह, रोहित गौरव पांडे व मातृशक्ति में श्रीमती कल्पेश्वरी देवी, उत्तरा देवी, कमला देवी, बसंती देवी व रीमा देवी आदि उपस्थित थीं.
अगर आप भी देना चाहते हैं विज्ञापन तो संपर्क करें Advertise कालम में दिए गए नंबर पर