अल्मोड़ा. रविवार को उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा नगरपालिका सभागार में नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी का शपथ ग्रहण समारोह एवं जिला कार्यकरणी का विस्तार किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष को केंद्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी एवं विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष द्वारा की गई. कार्यक्रम में जिला कार्यकरणी का विस्तार करते हुवे प्रमोद कुमार जोशी निवासी पगशा कुवाली को जिला उपाध्यक्ष, गिरीश लाल खुट निवासी को अनुसूचित जाति का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया. वहीं जेएल टम्टा को अनुसूचित जाति का जिलाउपाध्यक्ष. तनय देवड़ी निवाशी कफड़खन को विधानसभा अध्यक्ष, मनोज सिंह बिष्ट निवासी नोगांव भेशीय छाना को विधानसभा उपाध्यक्ष, विजय कुमार निवासी खुट को जिला सचिव अनुसूचित जाति, सुनील कुमार निवासी धामस को विधानसभा सचिव, कुन्दन सिंह निवासी खत्याड़ी को नगर महामंत्री मनोनीत किया.
केंद्रीय सचिव गिरिश नाथ गोस्वामी ने आपने वकतव्य में कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने जिस जोश से उत्तराखंड अलग राज्य आंदोलन की लड़ाई लड़ी और उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलवाया उसी जोश के साथ उत्तराखंड क्रांति दल पंचायत, नगर निकाय एवं लोकसभा की तैयारी करेगा. वहीं विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तराखंड का युवा आज बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरा है. यह उत्तराखंड के आम जनमानस लिए दुर्भाग्य है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल उन युवाओं के सांथ मिलकर इस लड़ाई को विधानसभा तक पहुचाने का कार्य करेगा, वहीं जोशी ने सरकार पर आरोप लगाया कि उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहाड़ के लोगों के साथ अन्याय कर रही है. आज भी जब हाई कोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने की बात हो रही है, वही उक्रांद मांग करता है कि हाईकोर्ट को गैरसैण में शिफ्ट होना चाहिए, जिससे पहाड़ों में रोजगार एवं पहाड़ों के विकास होगा.
वहीं नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी ने आपने वक्तव्य में कहा कि उक्रांद की कार्यकरणी का आज विस्तार किया गया है, जिसमे बूथ लेवल से जुड़े आम कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गयी है वहीं अध्यक्ष ने बताया कि उक्रांद बूथ लेबल पर कार्य करेगा, जिससे आने वाले पंचायत एवं लोकसभा चुनावों में उक्रांद अपनी उपस्थिति दर्ज कर सके. केंद्रीय आद्यक्ष काशी सिंह ऐरी एवं प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में पुष्कर कुमार, मनोज सिंह, सौरभ कुमार, अशोक कुमार, मिलन कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, सचिन कुमार, त्रिलोक सिंह, कुन्दन सिंह, गोकुल भट्ट, योगेश कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.