देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए राज्य निर्माण की अग्रणी पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) ने टिकट वितरण के मामले में अन्य पार्टियों से आगे निकलते हुए मंगलवार को 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी द्वारा जारी सूची में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियों में जुटे उक्रांद नेताओं की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया गया है.
भट्ट देवप्रयाग, पुष्पेश त्रिपाठी द्वाराहाट से आजमाएंगे किस्मत
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए श्री दिवाकर भट्ट को देवप्रयाग विधानसभा से मैदान में उतारा गया है. वहीं पार्टी के शीर्ष नेताओं में शुमार श्री पुष्पेश त्रिपाठी द्वाराहाट विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. इस पहली सूची में उक्रांद ने उद्योगपति श्री मोहन कला को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. यहां वर्तमान में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत विधायक हैं और माना जा रहा है कि यहीं से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल भी मैदान में उतर सकते हैं.
श्रीनगर की इस हाट सीट पर उक्रांद ने मोहन काला (Mohan Kala) जी को उतार कर अन्य पार्टियों की टेंशन बढ़ा दी है. मोहन काला क्षेत्र में एक दशक से भी ज्यादा समय से गांव की पगडंडी छान रहे हैं और इस बार जनता के भारी समर्थन से बड़े आत्मविश्वास के साथ परचम लहरा कर उक्रांद को विजय दिलाने जोर शोर से जुटे हैं.
धनोल्टी विधानसभा से ऊषा पंवार को टिकट
उक्रांद ने तेज तर्रार नेत्री श्रीमती ऊषा पंवार को धनोल्टी विधानसभा से मैदान में उतारा है. वहीं ए.पी. जुयाल लैंसडौन, श्री भानु प्रकाश जोशी अल्मोड़ा विधानसभा, श्री मनोज डोबरियाल काशीपुर विधानसभा, पार्टी के तेज तर्रार नेता श्री शांति प्रसाद भट्ट यमकेश्वर विधानसभा, श्री गजपाल रावत केदारनाथ विधानसभा, श्री अनिल डोभाल जी रायपुर विधानसभा, श्री मोहन असवाल ऋषिकेश विधानसभा, श्री अनिरुद्ध कला, कैंट विधानसभा, श्री वीरेंद्र रावत चौबटाखाल विधानसभा और श्री जीवन सिंह नेगी किच्छा विधानसभा से उक्रांद के उम्मीदवार बनाए गए हैं.
जनहित के मसलों पर राज्य में आंदोलन प्रदर्शन के जरिए उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) में जोश भरने वाले युवा नेता व वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवप्रसाद सेमवाल (Shivprasad Semwal) को राज्य की हाई प्रोफाइल सीट डोईवाला विधानसभा से मैदान में उतारा गया है. वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ने अपनी पहली सूची में टिहरी विधानसभा से श्रीमती उर्मिला महर सिलकोटी को मैदान में उतारा है. श्रीमती उर्मिला महर टिहरी छात्रसंघ से टिहरी की नेत्री रही हैं और पिछले चुनाव में भाजपा से प्रबल दावेदार रही. सैन्य परिवार और जनहित के लिये हमेशा आवाज बुलंद करने वाली श्रीमती उर्मिला महर को उक्रांद ने टिहरी से उम्मीदवार घोषित कर अन्य दलों के सामने दमदार चुनौती पेश कर दी है.