देहरादून/उत्तरकाशी. उत्तराखण्ड में 20 सालों से बारी बारी से चली आ रही भाजपा और कांग्रेस सरकार के विकल्प के रूप में बड़ी संख्या में राज्य के युवा उत्तराखंड क्रांति दल को देख रहे हैं. सभी जिलों से पार्टी में लगातार युवा जुड़ रहे हैं. आज इसी कड़ी में उत्तरकाशी से कृष्णा नंद भट्ट जी को जिला संयोजक और टीकाराम सिंह पंवार को ब्लॉक अध्यक्ष और आईटी प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
देहरादून महानगर से मीनाक्षी घण्डियाल जी द्वारा श्रीमती किरन रावत जी क़ो देहरादून से महिला प्रकोष्ठ की सचिव बनाया गया इस दौरान युवाओं ने कहा कि अब दिल्ली से संचालित पार्टियों की बजाए राज्य से संचालित पार्टियों की सरकार उत्तराखंड में बनानी होगी. बीजेपी (टीम मोदी स्पोटर्स) को छोड़ 2500 कार्यकर्ताओं ने युवा उक्रांद के हाथ मजबूत कर लिए.
श्री अमित डोगरा, श्री गोपाल उनियाल, श्री मनोज उनियाल, श्री विनोद और सभी नए साथियों का उक्रांद में स्वागत उक्रांद के केंद्रीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बिष्ट और जिला अध्यक्ष सीमा रावत जी ने किया. संगठन मजबूत करने का संकल्प समीर मुण्डेपि जी, कृष्णानंद भट्ट जी, राजेश्वरी रावत जी, मीनाक्षी घिल्डियाल जी और विजय कुमार बोडाई जी, किरन रावत जी व अन्य सभी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में लिया गया.