देहरादून। उत्तराखंड क्रांति के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला मे पहाड़ के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की 22 वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा फर माल्यार्पण किया तथा उत्तराखंड के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए इंद्रमणी बडोनी के जीवन पर प्रकाश डाला।
यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि यूकेडी स्व. बडोनी के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए कृत संकल्पित है।
सेमवाल ने कहा कि यूकेडी उत्तराखंड आंदोलन कारियों के लंबित मुकदमों की पैरवी प्राथमिकता से करेगी। तथा उत्तराखंड आदोलनकारियों के परिवारों को सरकारी नौकरी मे आरक्षण का प्रावधान करेगी।
उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष श्री केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने स्व.बडोनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यूकेडी जल्दी डोईवाला विधानसभा में उनका स्मारक बनवाएगी।
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के कैप्टन सविता श्रीवास्तव, सरोज रावत, मंजू देवी रावत, बीना नेगी, सरिता गुसाईं , लक्ष्मी देवी, शशि बाला, कमला देवी, अरविंद बिष्ट, संजय डोभाल, संकुतला रावत, पारेश्वर जोशी, निर्मला भट्ट, तारा देवी यादव, प्रशांत भट्ट, अंकित घिल्डियाल, राकेश तोपवाल, शिवेंद्र रावत, अवतार सिंह बिष्ट, धर्म वीर गुसाईं, जे एस गुसाईं, सार्थक सेमवाल, जीवानंद भट्ट, राजवंश राठौर ,पीयूष थपलियाल,विवेक रौथाण आदि दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।