कीर्तिनगर. देवप्रयाग और कीर्तिनगर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा भेजे गए बढ़े हुए विद्युत बिलों के आक्रोश में आज यूकेडी ने विद्युत विभाग विभाग के अधिकारी का घेराव किया. यूकेडी युवा नेता गणेश भट्ट ने चेतावनी दी कि यदि विभाग द्वारा बिलों को ठीक कर ग्रामीणों उपभोक्ताओं को राहत नहीं दी गई तो विभाग के विरूद्ध आंदोलन को मजबूर होगा.
घेराव कार्यक्रम में पहुंचे यूकेडी संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि उत्तराखंड में आज तक सत्ता में राष्ट्रीय पार्टियां ही काबिज रही हैं, जिन्होंने बिजली और पानी के बिलों के बोझ तले हमेशा राज्य के पहाड़ की जनता का शोषण किया है. यदि पहाड़ की जनता भाजपा कांग्रेस को छोड़ कर यूकेडी के साथ खड़ी होती तो आज दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी कम से कम 200 यूनिट बिजली पहाड़ी क्षेत्र की जनता की निशुल्क मिलती.
यूकेडी युवा नेता गणेश भट्ट ने कहा की पहाड़ के जल जमीन पर उत्तराखंड का हक होने के नाते यहां भी 200 यूनिट बिजली फ्री मिलनी चाहिए. जन दबाव और यूकेडी के वार्ता के बाद एसडीईओ कीर्तिनगर द्वारा बिलों के संशोधन की कार्रवाई की गई और किश्तों में भी बिलों के भुगतान की व्यवस्था शुरू की गई. घेराव करने वालों में यूकेडी के नेतृत्व में भडोलि, दंदेली, सिरनी गांव, डडू वा, कीर्तिनगर क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे थे. हेमलता देवी, अजेंद्र लाल, सुनीता देवी, बलवंत सिंह, मुकेश गैरोला, चिरंजीव पुंडीर, जवाहर पंवार, सोनी देवी, रंगी लाल, सुरेन्द्र लाल, शायमा दास, राजू पंवार, कुलदीप राणा, अभिषेक पंवार, मंजू देवी, सुरेन्द्र लाल ने इस आंदोलन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई.