गैरसैंण। उत्तराखंड क्रान्ति दल की “उक्रांद यात्रा” के अगले चरण में पहाड़ी टाइगर-उमेश खण्डूड़ी के नेतृत्व में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने गैरसैण ब्लॉक के सुदूर क्षेत्र में गौल ग्रामसभा का भ्रमण किया। ग्राम सुंदरखाल में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी और उन्हें उपाय बताए। कई गरीब ग्रामवासियों को उक्रांद की तरफ से राशन भी प्रदान किया गया।
समस्त ग्रामवासियों ने उक्रांद को समर्थन का भरोसा भी दिलाया। उनके अनुसार यूकेडी ही उत्तराखण्ड की अपनी पार्टी है और इसको इस बार सत्ता में आना चाहिए।
उमेश खण्डूड़ी ने कहा कि गैरसैण को अलग जनपद का दर्जा भी मिलेगा यदि यूकेडी सत्ता में आती है। स्थायी राजधानी गैरसैण ही होगी जिससे पूरे उत्तराखण्ड में सामान प्रगति हो। इस बार पूरे उत्तराखण्ड में उक्रांद लहर चल पड़ी है।
वरिष्ठ नेता के एल शाह, युवा अध्यक्ष-चमोली आकाश पुजारी, गौचर प्रभारी अनिल नेगी, अंकित खण्डूड़ी व अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय है जो कंधे से कन्धा मिला कर हर क्षेत्र में संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।