धमातोली. जनपद टिहरी गढ़वाल, भिलंगना ब्लाक के हिंदाव पटटी के विद्यालय धमातोली का आखिरकार उच्चीकरण हो गया. राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय धमातोली (Adarsh Upper Primary School Dhamtoli) टिहरी गढ़वाल को हाईस्कूल स्तर पर उच्चीकरण कर दिया गया है और विद्यालय में कुल 8 पदों का सजृन भी कर दिया गया.
उत्तराखंड सरकार ने इस आशय का आदेश निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखंड शासन को कल 19 जुलाई को जारी किया है. धमातोली विद्यालय को हाईस्कूल स्तर पर उच्चीकरण करने के साथ कुल 8 पद प्रधानाध्यपक, सहायक अध्यापक के 5 पद, वरिष्ठ सहायक 1 और चतुर्थ श्रेणी एक पद (आउटसोर्सिंग के माध्यम से) सृजित किए गए हैं.
धमातोली विद्यालय के उच्चीकरण किए जाने पर स्थानीय विधायक शक्तिलाल शाह (MLA Shaktilal Shah) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है. विद्यालय के उच्चीकरण पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि उन्होंने चुनाव के वक्त जो लोगों से वादा किया था वह पूर्ण किया गया है. उन्होंने कहा कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए नितंतर प्रयास किए जा रहे हैं और चुनाव में किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा. धमातोली विद्यालय के हाईस्कूल स्तर पर उच्चीकरण होने से क्षेत्रवासियों में खुश की लहर है.
बता दें कि इस विद्यालय के उच्चीकरण के लिए विगत तीन चार सालों से क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती भारती रावत व क्षेत्र के शुभचिंतक त्रिलोक राणा ने अपनी ओर से शासन स्तर पर लगातार प्रयास किए. जहां एक तरफ क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती भारती रावत ने लगातार शासन में पत्राचार कर धमातोली विद्यालय के उच्चीकरण की मांग रखी, वहीं क्षेत्र के युवा त्रिलोक सिंह राणा ने सीएम हेल्पलाइन से लेकर शिक्षा महकमें के हर स्तर पर पत्राचार कर उल्लेखनीय प्रयास किए. विद्यालय के उच्चीकरण को लेकर त्रिलोक राणा ने कहा कि इसके लिए भारती रावत सहित हम सबने सन 2019 से पहले ही पत्राचार कर हर स्तर पर प्रयास किए. देर से ही सही, धमातोली विद्यालय का उच्चीकरण हुआ इस पर उन्होंने खुशी व्यक्त की.
उल्लेखनीय कि यह विद्यालय स्थानीय विधायक शक्तिलाल के गृह क्षेत्र में होने के कारण लोगों की सबसे बड़ी मांग इस विद्यालय के उच्चीकरण की थी और अनेक सार्वजनिक व शोसल मंचों पर स्थानीय विधायक को विद्यालय के संबंध में कई बार घेरा जाता था. अब यह मांग पूरी होने से क्षेत्र के अन्य स्कूल कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भी शिक्षकों की नियुक्ति की उम्मीद बढ़ गई है. क्षेत्र के सभी सामाजिक प्रतिनिधियों ने धमातोली विद्यालय के हाईस्कूल स्तर पर उच्चीकरण करने के लिए उत्तराखंड सरकार व विधायक शक्तिलाल शाह सहित इस मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहे सभी का आभार व्यक्त किया है.