श्रीनगर. अनुसूचित जाति से संबद्ध छात्र छात्राएं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India) के तत्वावधान में डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत करवाई जा रही संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की निःशुल्क तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा कोचिंग के लिए भेजे गए तमाम प्रोपोजल में से हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University) के प्रोपोजल का स्वीकार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) से गुजरना होगा तथा प्रवेश हेतु सुनिश्चित अहर्ताओं को पूरा करना होगा. स्नातक कर चुके या स्नातक अंतिम वर्ष के अनुसूचित जाति के छात्र ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2022 तक है और परीक्षा 31 जुलाई, 2022 को उत्तराखंड के चार परीक्षा केंद्रों श्रीनगर, देहरादून, हल्द्वानी और रुड़की में आयोजित की जाएगी.
बताया गया है कि उक्त परीक्षा में प्रश्न इंटरमीडडएट स्तर के होंगे, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान, सामान्य भाषा हिंदी एवम अंग्रेजी, तर्क शक्ति एवम मानसिक क्षमता से संबंधित 100 MCQ होंगे. योग्य उम्मीदवार नीचे दिये लिंक में अपना रजिस्ट्रेशन कर एंट्रेंस टेस्ट के लिए अपना नाम सुनिश्चित कर सकते हैं. परीक्षा, उसके परिणाम और अन्य जानकारियों के लिए भी अभ्यर्थी इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं.
online.hnbgu.ac.in/Ambedkar_hnb
डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी मेल और फोन नंबरों का भी उपयोग कर सकते हैं.
dacehnbgu@gmail.com
9756031730, 9411072113