भायंदर. मुंबई में पिछले 18 वर्षों से कार्यरत सामाजिक संगठन उत्तरांचल मित्र मंडल, भायंदर (रजि.) सामाजिक संस्था काफल फाउंडेशन के आपार सहयोग से उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग (USCL-5) का आयोजन 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2022 तक बालासाहेब ठाकरे मैदान, ऑरेंज हॉस्पिटल के सामने, इंद्रलोक, मीरा रोड (पूर्व) में में आयोजित करने जा रहा है. 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी. टीमों में प्रतिभाग करने के लिए युवाओं का मूल उत्तराखंडी होना अनिवार्य है.
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में दो टीमें 40 प्लस उम्र वर्ग को भी खेलने का मौका दिया जाएगा. क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक श्री प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51000 रुपए की इनामी राशि व ट्राफी दी जाएगी. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 31000 की इनाम राशि व ट्राफी तथा तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 15,000 की इनाम राशि व ट्राफी एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. साथ ही प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान के लिए चयनित टीम को 11,000 इनाम राशि व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा.
टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मैन आफ द टूर्नामेंट को 2501 रुपए, मैन आफ द मैच, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट बल्लेबाज को 1,101 की नगद राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा. उत्तरांचल मित्र मंडल के अध्यक्ष, महासचिव, कार्यकारी अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं संपूर्ण कार्यकारिणी तथा इस आयोजन के संयोजक दोनों प्रदीप रावत इस टूर्नामेंट को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुतिकरण के लिए जोरशोर से मेहनत कर रहे हैं और रूपरेखा तैयार करने में लगे हैं. इस आयोजन में सामाजिक संस्था काफल फाउंडेशन से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है.
इस आयोजन में इस बार मुंबई की 5 संस्थाओं की टीमें भी भागदारी कर रही हैं. उत्तरांचल वेलफेयर एसोसिएशन नालासोपारा, उत्तरांचल मित्र मंडल वसई, गढ़वाल भातृ मंडल, उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर, देवभूमि संस्कृत कला मंडल की टीम प्रमुख रूप से सहभाग करेंगी.
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 9702797021, 9820315958, 9920155793 पर आयोजकों से संपर्क किया जा सकता है. आप सभी सादर आमंत्रित हैं.