भायंदर. उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग अंडरआर्म टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया जायेगा. इस बार 12 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक श्री प्रदीप सिंह रावत जी ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले युवाओं का मूल उत्तराखंडी होना अनिवार्य है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 40+ 2 की टीम (3-मैच सीरीज) और महिला-दो टीम, (3-मैच सीरीज) टीम को भी खेलने का मौका दिया जाएगा.
आयोजक श्री प्रदीप सिंह रावत एवम श्री प्रदीप चंद रावत ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 15,001 रुपए की नगद इनाम राशि व ट्राफी दी जाएगी. प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 10,001 की नगद इनाम राशि व ट्राफी तथा तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 3,500 की नगद इनाम राशि व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा.
टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदशर्न करने वाले खिलाड़ी मैन आफ द टूर्नामेंट को 1501 रुपए, मैन आफ द मैच, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट बल्लेबाज को 1,001 की नगद राशि व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा. 40+ टर्फ सीरीज प्रथम को -ट्रॉफी और इस वर्ग में महिला विजेता टीम को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगगा.
उत्तराखंड स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग अंडरआर्म टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट में विशेष सहयोग उद्योगपति समाजसेवक श्री हयातसिंह राजपूतजी का है. आयोजकों ने बताया कि टीम के रजिस्ट्रेशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं. 09702797021, 09820315958 पर आयोजकों से संपर्क किया जा सकता है.