रुड़की. कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए उत्तम शुगर मिल प्रबंधन ने भी मिल में आने वाले कर्मियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. यहां कर्मचारियों की गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है साथ ही सभी दफ्तरों को भी सैनिटाइजर कराया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ किसानों को लाउडस्पीकर के माध्यम से दूर दूर रहने के लिए कहा जा रहा है.
उत्तम शुगर मिल में बड़े पैमाने पर गन्ने का पेराई सत्र चल रहा है और बड़ी मात्रा में चीनी का उत्पादन किया जा रहा है. चीनी को केंद्र और राज्य सरकार ने एसेंशियल सर्विस के रूप में रखा है, यूनिट हेड एलएस लामा का कहना है कि करोना वायरस के चलते कर्मचारियों की गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है.
साथ ही साथ दफ्तरों को भी सैनिटाइजर किया जा रहा है ताकि किसी तरह का भी संक्रमण न फैल सके पीआर मैनेजर श्री अनूप सिंह का कहना है कि मील मील में आने वाले किसानों को लाउडस्पीकर के जरिए दूरी बरतने को कहा गया है और यादों में खड़े किसानों को सैनिटाइजर से हाथ दिलवाए जा रहे हैं और यादों में भी छिड़काव किया जा रहा है.