देहरादून. उत्तराखंड में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर बंशीधर भगत की ताजपोशी के बाद रावत मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार उत्तराखंड में सरकार जल्द कैबिनेट विस्तार कर सकती है.
उल्लेखनीय है कि रावत सरकार में कैबिनेट की दो जगह पहले से ही रिक्त हैं और एक सीट कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद रिक्त होने के कारण कुल तीन सीटें खाली हैं. अटकलें हैं कि चुनाव से दो साल पहले कुछ और विधायकों को लालबत्ती से नवाजा जा सकता है.
सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की इन सीटों के लिए कई नेतागण उम्मीद लगाए बैठे हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट कई बार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पहल कर चुके हैं. पिछले दिनों मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा अध्यक्ष बंशीधर भगत और मुख्यमंत्री के एक बयान से गरमाई थी, जब मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष ने कैबिनेट विस्तार की आवश्यकता महसूस की थी.
कैबिनेट विस्तार की चर्चा की इस सुगबुगाहट के बाद मंत्रिडंडल में जगह पाने के लिए कई नेता प्रयास कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, विधायक बिशन सिंह चुफाल के नाम चर्चा में हैं, साथ ही राज्य मंत्री धन सिंह रावत को कैबिनेट का दर्जा दिया जा सकता है.