ADVERTISEMENT
राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा, जनपद चंपावत में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.
बतादें कि उत्तराखंड में तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 19 लोगों की अकाल मृत्यु इन दुर्घटनाओं में छह लोग घायल बताए गए हैं. मृतकों में दो बच्चे और सात महिलाएं भी हैं. चंपावत जिले में सोमवार देर रात सुखीढांग-डांडामिनार मार्ग पर बुडम और ककनई के बीच हुई दुघर्टना में 14 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. दुर्घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
पौडी जिले में हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक कार के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार तीन शिक्षकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों में एक शिक्षक तथा दूसरा कार चालक है जिन्हें कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक ओर दुर्घटना में ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती क्षेत्र में गूलर के समीप हुई. यहां दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.