टिहरी. उत्तराखंड में हाल के भर्ती घोटाले को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल भी मुखर है. इसी परिप्रेक्ष्य में राज्य आँदोलनकारी मंच टिहरी के द्वारा एक बैठक आज नई टिहरी में आयोजित की गई।
इस बैठक में उत्तराखंड में भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की माँग सरकार से की गई। इस दौरान आंदोलन कारी मंच ने बैरोजगार संघ उत्तराखंड को समर्थन दिया और इस संबंध मे सांकेतिक धरने के साथ ही जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा। आंदोलन कारी मंच सरकार का ध्यान निम्न मुख्य बिंदु की ओर आकृष्ट करेगा-
- भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की माँग
- उतराखँड राज्य आँदोलनकारियों को 10 प्रतिशत एवं राज्य की महिलाओं को 30प्रतिशत आरक्षण की माँग
- आँदोलनकारियों का अधिनियम बनाया जाए
- राज्य आन्दोलनकारी कर्मचारियों को एक इन्क्रीमेंट मिलना चाहिए और उन्हें एक माह का जो वेतन अग्रिम रूप से मिला था उसका समायोजन भी होना चाहिए।
इस बैठक में किशन सिंह रावत, ज्योति भट्ट, शाँति भट्ट, उर्मिला महर, देवेन्द्र दुमोगा, देवेंद्र नौडियाल,मुशर्रफ अलि, विरेंद्र नेगी, विक्रम कठैत, मुनेन्द्र भटट, धनिराम भटट, श्रीपाल चौहान, सुंदरसिंह कठैत, जय प्रकाश पाँडे, उतम तोमर, चन्द्र वीर नेगी आदि उपस्थित रहे। उक्रांद की नेता उर्मिला महर ने बताया कि आगे की रणनीति शीघ्र ही आगामी बैठक में तय की जायेगी।