दिल्ली. चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव एक ही चरण में चुनाव होंगे. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की वोटिंग 14 फरवरी को होगी और मतगणना 10 मार्च को होगी.
चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार कोविड सेफ मतदान कराना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है. CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे. CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों की जानकारी देकर रूपरेखा रखी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोविड में मतदाता की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना नियमों में चुनाव कराए जाएंगे. 5 राज्यों में कुल 18.34 करोड़ मतदाता हैं, इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं. इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे.
खास बातें –
- उम्मीदवार को आपराधिक रिकार्ड की जानकारी देनी होगी
- गैर कानूनी पैसे और शराब पर कडी निगरानी
- सभी राजनीतिक दलों के लिए सुविधा ऐप
- आनलाइन नामांकन हो सकेगा
- चुनाव में सभी कर्मचारी फुली वैक्सीनेट होंगे
कोई रैली नहीं होगी, पदयात्रा पर भी बैन, नुक्कड नाटक नहीं होंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि यह रोक 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा पर पूर्ण रुप से है. 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की वोटिंग 14 फरवरी को होगी और मतगणना 10 मार्च को होगी.
-
उत्तराखंड में 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
-
उत्तराखंड में 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है।
-
उत्तराखंड में 29 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
- मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
- 14 फरवरी को पंजाब गोवा में भी मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
- यूपी में पहले फेज की वोटिंग 10 फरवरी कोदूसरा फेज-14 फरवरीतीसरा फेज- 20 फरवरीचौथा फेज- 23 फरवरी
पांचवां फेज- 27 फरवरीछठा पेज- 3 मार्च
सातवां फेज- 7 मार्च
मतगणना- 10 मार्च