नवीमुंबई. उत्तराखंड सरकार द्वारा वाशी में बनाए गए उत्तराखंड भवन का आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों किया गया.
इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य सचिव उत्पल कुमार, सचिव राज्य संपत्ति विभाग अरविंद ह्यांकी, राज्य संपत्ति अधिकारी प्रदीप रावत, विधायक धनसिंह नेगी जी, राज्यमंत्री रेखा आर्य जी, भाजपा के स्थानीय विधायक गणेश नाईक जी, बेलापुर की भाजपा विधायक मंदाताई म्हात्रे जी, नवीमुंबई के महापौर जयवंत सुतार जी भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
समारोह में मुंबई के प्रमुख उत्तराखंडी गणमान्य भवन निर्माता माधवानंद भट्ट जी, फिल्म निर्मात्री मीनाक्षी भट्ट जी, मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार व उद्योगपति के. एस. पंवार जी, उद्योगपति जगदीश सामंत जी, कौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष हीरासिंह भाकुनी जी, उद्योगपति गिरबीर नेगी जी, नगरसेवक बहादुरसिंह बिष्ट जी, उद्योगपति डी.बी. चंद जी, शिक्षाविद डा. योगेश्वर शर्मा जी, उत्तरांचल मित्रमंडल के अध्यक्ष शंकर सिंह रावत जी, वरिष्ठ संस्कृति कर्मी बलराज नेगी जी, समाज सेवी सुरेश राणा जी, कौथिग फाउंडेशन के संयोजक केशरसिंह बिष्ट जी, कौथिग फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष सुशील कुमार जोशी जी भी उपस्थित थे.
साथ ही समारोह में युवा समाजसेवी मनोज भट्ट जी, कौथिग फाउंडेशन के महासचिव तरुण चौहान, अभिनेता ज्योति राठौर जी, पर्वतीय नाट्यमंच के राकेश पुंडीर जी, कौथिग फाउंडेशन के सांस्कृतिक निर्देशक सुरेंद्र बिष्ट जी, टीम कौथिग के प्रवीणचंद ठाकुर जी, लोक गायक सुरेश काला जी, रमेश गोदियाल जी, रमन मोहन कुकरेती जी, दिनेश डोंडियाल जी, उमेश डिमरी जी सहित सैकड़ों प्रवासी शामिल हुए. लोकार्पण समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड से आए लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी.
शायद यह संयोग ही था मुख्यमंत्री के साथ महाराष्ट्र में राज्यपाल भी उत्तराखंडी
उत्तराखंड सरकार द्वारा वाशी में बनाए गए उत्तराखंड भवन के लोकापर्ण समारोह के लिए समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिरकत की.
अपने संबोधन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखण्ड भवन के निर्माण के लिए उत्तराखण्डवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि इस भवन के रूप में शिखर वासियों को सागर में भी जगह मिल गई है. उन्होंने मकर सक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है और इसी तरह उत्तराखंड भी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बनने की दिशा की दिशा में अग्रसर है.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मुंबई में बने इस उत्तराखंड भवन के लोकार्पण का शायद यह संयोग ही था कि आज जब इस भवन का लोकापर्ण हो रहा है तब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भी उत्तराखंडी है. राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड और महाराष्ट्र में बहुत समानताएं हैं और यही समानता हमें एक दूसरे को जोड़ देती है.