दिल्ली. नोएडा एक्सटेंशन के एस एस्पायर सोसायटी में रविवार को उत्तराखंड नागरिक समाज की तरफ से पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. पुस्तकों के प्रति लोगों के कम होते रुझान को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड नागरिक समाज ने सोसायटी में पुस्तकालय खोला और अन्य सोसायटी में रहने वाले निवासियों से भी आग्रह किया कि अपने-अपने सोसायटी में एक पुस्तकालय जरूर खोलें ताकि पुस्तकों और लोगों के बीच बढ़ती दूरी को कम किया जा सके.
इस मौके पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सूर्य प्रकाश ने कहा कि पुस्तकालय में बैठकर पुस्तकों को पढ़ने का जो आनंद है, वो आनंद आधुनिक ई- पुस्तकालयों के जरिए कभी नहीं लाया जा सकता. उन्होंने कहा कि बिल्डरों ने एक्सटेंशन में गगनचुंबी ईमारते तो बना दी, लेकिन वहां रहने वाले निवासियों के चरित्र निर्माण और बौद्धिक विकास के लिए सबसे जरूरी चीज पुस्तकालय ही छोड़ दिया. हर सोसायटी में एक कोना अनिवार्य रूप से पुस्तकालय के लिए समर्पित होना चाहिए. जिस तरह से आधुनिक क्लब हाउस और स्वीमिंग पुल बनाए गए हैं उस तरह से पुस्तकालय क्यों नहीं बन सकते. सोसायटी में रहने वाले बच्चों के रचनात्मक और बौद्धिक विकास के लिए पुस्तकालय बेहद जरूरी हैं.
सोसायटी में उत्तराखंड नागरिक समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले और एस एस्पायर लाइब्रेरी के संयोजक ललित फुलारा ने कहा कि सोसायटी में पुस्तकालय का होना उसी तरह से है जिस तरह से हर घर में एक बुजुर्ग का होना. पुस्तकें आपको सिर्फ ज्ञान ही नहीं देती बल्कि आपके भीतर देश और समाज के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा भी पैदा करती हैं. पुस्तकों के जरिेए ही युवाओं के भविष्य की राह तय होती है. हर सोसायटी के निवासियों को अपने-अपने यहां एक समृद्ध पुस्तकालय खोलना चाहिए ताकि किताबों से दूर होती युवा पीढ़ी का उनके प्रति जुड़ाव पैदा हो सके.