देहरादून. उत्तराखंड में आज भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. आज रात 9 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1411 हो गई. राज्य में 1411 की संख्या अभी रात 9 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक है, जिसमें 31 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
आज दोपहर 2.30 तक मिले थे 25 नए मामले
कुल 25 मामले सामने आए थे. आज दोपहर 2.30 के मामलों में 25 नए मामले यानी (कुल 1380) राज्य में सामने आए थे, जिसमें टिहरी के 3 लोग संक्रमित पाए गए थे. जबकि हरिद्वार के 8 लोगों के सैंपल में कोरोना संक्रमण की पुस्टी हुई थी. पौड़ी के 4 लोगों में भी कोरोना पाया गया था. रूद्रप्रयाग के 2, बागेश्वर 2, चमोली 1, चंपावत 2, देहरादून 1, नैनीताल 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिब आई थी. राज्य में अब तक 13 लोगों की जान कोरोना से गई है वहीं 663 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस 697 हैं.
जनपद टिहरी में आज 28 नए पोजिटिव केस आए
आज टिहरी के ही कुल 28 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 25 लोग अभी की रिपोर्ट और 3 लोग दोपहर की रिपोर्ट में पोजिटिव मिले हैं. अभी के 25 केस में 23 लोग महाराष्ट्र से गए थे. अगर टिहरी की बात करें तो जनपद में आज ही 28 नए पोजिटिव केस आए हैं.