देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस की अनुशासन समिति ने दो नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों नेताओं की पार्टी सदस्यता भी की समाप्त कर दी गई है. जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है वे नैनीताल कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा और हल्द्वानी में महिला कांग्रेस से संबंधित माला वर्मा हैं.
इन दोनों नेताओं के द्वारा सोशल मीडिया पर हरीश रावत को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने की गलत जानकारी का प्रचार प्रसार किया था, जिसे अनुशासन समिति ने कड़ा रुख अपनाकर इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने भी इस मामले में की नाराजगी जाहिर की थी. यह मामला कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान से जुड़ा बताया जा रहा है.
गलत सूचना सोशल मीडिया पर जारी करने को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने लिया गंभीरता से लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर सूचना को शैतानी से भरा झूठ करार दिया और कहा कि इस कृत्य के खिलाफ साइबर कानून के तहत शिकायत दर्ज कराऊंगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मैं नहीं, प्रीतम सिंह ही हैं.
मैं, #उत्तराखंड के कांग्रेसजनों से क्षमा प्रार्थी हूँ, प्रदेश कांग्रेस के #अध्यक्ष पद को लेकर एक भ्रामक, झूठा, सत्य से कोसों परे समाचार बनाने का प्रयास किया गया है। आप सब इस तरीके के कुप्रयासों की निंदा करें। हम अपने प्रदेश अध्यक्ष के साथ खड़े हैं और इस समय
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 31, 2020
एक झूठ, सफेद झूठ, शैतानी से भरा हुआ झूठ, प्रचारित करने वालों की में निंदा करता हूँ और इस षड्यंत्रकारी व्यक्ति के खिलाफ मैं, साइबर कानून के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर रहा हूँ।@RahulGandhi @INCIndia @INCUttarakhand @IYCUttarakhand @NSUIUttarakhand
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 31, 2020