घनसाली। स्थापित सत्य है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। यह नजारा घनसाली विधानसभा सीट में बखूबी दिख रहा है।
कांग्रेस उम्मीदवार धनीलाल शाह के लिये घनसाली के कांग्रेस नेता इसी तर्ज पर ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान के जरिए ग़ांव ग़ांव, घर घर पहुंच कर धनीलाल शाह को विजय बनाने के लिये जी जान से जुटे हुए हैं। धनीलाल शाह की लोकप्रियता, कांग्रेस के पार्टी नेताओं की एकजुटता, काबिल चुनाव प्रबंधन, सघन जनसंवाद और अथक परिश्रम का नतीजा है कि “निर्धन” उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिये सैकड़ों समर्थकों का काफिला सड़कों पर उमड़ रहा है।
घनसाली क्षेत्र में जहां एक तरफ 5-5 साल विधायकी का सुख भोग चुके उम्मीदवार हैं तो एक और उद्योगपति निर्दलीय प्रत्याशी से भी कांग्रेस का सामना चुनाव मैदान में हो रहा है। लेकिन सबसे गरीब प्रत्याशी होने के बावजूद धनीलाल शाह के समर्थक इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और अपने खर्चे से भारी संख्या में ग़ांव ग़ांव जनसम्पर्क में जुटे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी धनीलाल शाह ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के आरगड क्षेत्र के कई गांवों में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया।
शाह ने आज मियार, रगडी, घैरका, जशपुर, दल्ला, चंगोरा, नागेश्वर सोड, सरकंडा, गोना, बनोली, भटटगांव, लोदस आर्स पहुँचकर यहां की जनता से संवाद कर जनसंपर्क किया।
उन्होंने कहा कि मुझे एक बार सेवा का मौका दें, घनसाली विधानसभा क्षेत्र में महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, केंद्रीय विद्यालय, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पर बड़े काम किये जायेंगे।
अपने जनसम्पर्क में धनीलाल शाह कह रहे हैं कि वे पिछले 10 सालों से रुके घनसाली के विकास कामों को तेज गति से घनसाली में विकास की नई इबारत लिखेंगे।