मुंबई. कल बुधवार को उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने मुंबई में महाराष्ट्र की पर्यटन राज्यमंत्री सुश्री अदिति तटकरे (Aditi Tatkare) के साथ इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (International Travel and Tourism Fair) का शुभारम्भ किया। इसमें 55 स्टालों, मंडपों में उत्तराखंड सहित 16 राज्यों के लगभग 108 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। टूरिज्म फेयर के पहले दिन ही उत्तराखंड पर्यटन के स्टॉलों पर आगंतुकों का विशेष आकर्षण बना रहा, जिनमें योगासन, राफ्टिंग, साइकिलिंग आदि का प्रदर्शन किया जा रहा है।
पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने उपस्थित लोगों को अवगत कराया कि उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म (winter tourism)की अपार संभावनाएं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष भी उत्तराखंड पर्यटन पर्यटकों के लिए विशेष तैयारियों में जुटा है।
श्री सतपाल महाराज ने कहा कि शीतकालीन पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन (Uttarakhand Tourism) की ओर से कई स्थानों पर विंटर कार्निवाल आयोजित किया जाता है। उत्तराखंड का ऑली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ स्कीइंग के लिए भी बेहद लोकप्रिय है। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए केदारकांता ट्रैक भी उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में ही है।
ऐसे ही चकराता, नाग टिब्बा, मसूरी (Mussoorie), अल्मोड़ा (Almora), पिथौरागढ़ (Pithoragarh) की सुंदरता देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस अवसर पर, उत्तराखंड की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत जी, उत्तराखंड के पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर जी सहित उत्तराखंड के स्टॉलों का प्रतिनिधत्व करने वाले पर्यटन विभाग में अपर निदेशक, श्री विवेक सिंह चौहान जी आदि अनेक लोग मौजूद थे।